अखिल ने दिलबाग के माफी मांगने के बाद मानहानि का केस वापस लिया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय मुक्केबाजी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अखिल कुमार ने साथी मुक्केबाज दिलबाग सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला वापस ले लिया है। दिलबाग ने 2013 में की गयी गलत टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है जिसके बाद अखिल ने यह फैसला किया। 

राष्ट्रमंडल खेल 2010 के कांस्य पदक विजेता और 2011 में डोपिंग के कारण प्रतिबंध झेलने वाले दिलबाग ने 2013 में आरोप लगाया था कि अखिल ने उस साल विश्व चैंपियनशिप के लिए अपने करीबी मनदीप जांगड़ा का चयन करवाने के लिए चयन समिति को प्रभावित किया था। अखिल ने इसके बाद मामला दर्ज किया था जिसे भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और धारा 500 के तहत दर्ज किया गया। दिलबाग ने इसके बाद कानूनी नोटिस मिलने के बावजूद माफी मांगने से इन्कार कर दिया था जिसके बाद अखिल ने 2014 में मानहानि का मामला दर्ज किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News