यशस्वी जायसवाल के फैन हुए अख्तर, पाक क्रिकेटरों को मूर्ख बोल कहा- इनसे सीखो

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 03:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर-19 विश्व कप में पाकिस्तान केे खिलाफ यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकीय पारी के बदौलत भारत ने पाक को हरा कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जायसवाल की पारी देख पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी उनके मुरीद हो गए और उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जायसवाल से सीख लेने की सलाह दे डाली।

शोएब ने जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय लड़का जायसवाल अपना गांव छोड़ कर मुंबई आया और दूध की डेयरी में उसे सोना पड़ा। ग्राउंड्समैन ने उससे कहा कि मैं तुम्हें टेंट में ही जगह दूंगा अगर तुम वादा करो कि तुम कल नहीं आओगे। उसने अंडर-19 में दो शतक बनाएं हैं और सुबह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जायसवाल ने सुबह पानी-पूरी बेची और उन्होंने अपने साथियों को भी पानी पूरी खिलाई ताकि उनकी थाली में खाना खाने के लिए हो।

इस तरह के वयक्ति के बारे में सोचें कि जो स्ट्रीट स्मार्ट हो और वह अपनी जगह बनाने के लिए लड़ेगा। राजस्थान रॉयल्स ने जायसवाल को खरीदा और मुझको याद है कि मैंने कहा था कि जायसवाल कई बड़ी जगहों पर जाने वाले हैं। उसके पास खेल के लिए शक्ति, जुनून और रुचि है। वह एक दिन सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करेगा यह गारंटी है। 

शोएब ने पाक खिलाड़ियों को मूर्ख बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जायसवाल से सीखने की जरूरत है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स से 2.5 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है। वह सफलता के पीछे भाग रहा है और पैसा उसके पीछे भाग रहा है।

Jasmeet