जम्मू-कश्मीर को लेकर अख्तर ने दिया बयान, कहा- कश्मीर के लोगों की आजादी के लिए प्रार्थना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 11:11 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि भारत सरकार ने हाल ही में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करते हुए विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया। ये फैसला पूरी तरह से गलत है। 



दरअसल, अख्तर ने ट्विटर पर एक बच्चे की फोटो ट्वीट की जिस पर लिखा,- 'तुम बलिदान को परिभाषित करते हो। हम तुम्हारी आजादी के लिए दुआ करते हैं और जीने के लिए ये कितना महान उद्देश्य है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने हमेशा जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करने पर आपत्ति जताई है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान तिलमिला गया है। इमरान खान सरकार ने भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों में कमी की है। भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को पाकिस्तान ने निष्कासित कर चुका है।

neel