Bday Special: लीजेंड अकरम के नाम है एक पारी में सचिन से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान वसीम अकरम का आज 52वां जन्मदिन है। अकरम का जन्म आज ही के दिन साल 1966 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। अकरम का नाम दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार है। उन्हें शानदार स्विंग और यॉर्कर गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अकरम ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। साल 1984 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की। वसीम अकरम ने 356 वनडे मैचों में 502 विकेट और 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट झटके हैं।

इस रिकॉर्ड में छोडा है सचिन को भी पीछे
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की हम बात करें तो वह क्रिकेट के हर खिलाड़िय़ों में से उपर हैं।

लेकिन सचिन के क्रिकेट करियर में कुछ एेसा भी रिकॉर्ड हैं जिस से वह वसिम अकरम से पीछे रहे हैं। दरअसल 17 अक्टूबर 1996 को शेखूपुरा टेस्ट मैच में पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर वसीम अकरम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी 257 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी ।

उस दौरान उन्होंने अपनी इस दोहरे शतकीय पारी में कुल 12 छक्के मारे थे अौर यह एक तरह से विश्व रिकॉर्ड भी माना जाता है। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने वाले किसी भी बैट्समैन का टॉप स्कोर है। सचिन ने अपनी एक पारी में 248 रन ही बनाए थे।  

Punjab Kesari