वनडे क्रिकेट में सबसे पहली विकेट लेने वाले गेंदबाज एलन थॉमसन का 76 वर्ष की आयु में निधन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 02:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के पूर्व तेज गेंदबाज एलन थॉमसन का 31 अक्टूबर को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के इतिहास में पहली बार विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। थॉमसन को अपने गलत पैर से गेंद डालने की प्रतिष्ठा थी और असामान्य गेंदबाजी एक्शन के लिए भी जाना जाता था।

पहली बार एकदिवसीय विकेट लेने वाले थॉमसन 1970 और 1971 के एक साल के क्रिकेट करियर में केवल पांच अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ही खेले थे।ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए, उन्होंने चार टेस्ट और एक वनडे मैच खेला। उन्होंने टेस्ट में 12 विकेट, जबकि वनडे में एक विकेट हासिल की।

वनडे में सबसे पहली विकेट


थॉमसन के नाम वनडे की सबसे पहली विकेट है। उन्होंने 5 जनवरी,1971 में इंग्लैंड खिलाफ खेले गए वनडे मैच में बल्लेबाज जैफ्री बायकॉट का विकेट हासिल किया था। वनडे करियर में यह उनका इकलौता ही मैच था। उन्होंने इस 40 ओवर के मैच में आठ ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट चटकाई थी।


 

Content Editor

Ramandeep Singh