Alastair Cook का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास, प्रथम श्रेणी में जड़ चुके हैं 74 शतक

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 09:21 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (Alistair Cook) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास (Retirement) ले लिया है जिससे उनके 20 साल तक चले पेशेवर करियर का भी अंत हो गया। कुक ने 2018 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह काउंटी टीम एसेक्स की तरफ से अगले 5 वर्षों तक खेलते रहे।


इस सलामी बल्लेबाज का एसेक्स के साथ अनुबंध वर्तमान सत्र के समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया था और उन्होंने इसे बढ़ाने का फैसला नहीं किया। उन्होंने 2003 में काउंटी चैंपियनशिप में पदार्पण किया और तब से वह एसेक्स (Essex) की टीम का अहम हिस्सा थे।

 


कुक ने बयान में कहा कि क्रिकेट को अलविदा कहना आसान नहीं है। क्रिकेट मेरे लिए मेरे काम से भी बढ़कर है। इसके कारण में उन स्थानों पर भी गया जहां जाने के बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। मैं उन टीमों में शामिल रहा जिनका हिस्सा बनने के लिए मैंने कभी सोचा नहीं था। सबसे महत्वपूर्ण मैंने कुछ अच्छे दोस्त बनाए जिनके साथ मेरी दोस्ती ताउम्र रहेगी।


बता दें कि कुक का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 352 मैचों में 26643 रन बनाए हैं जिसमें 74 शतक और 125 अर्धशतक शामिल हैं। कुक ने इस दौरान 383 कैच भी लपके। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 294 है। 


इंटरनेशनल क्रिकेट में एलिस्टेयर कुक 
टेस्ट :
161 मैच, 12472 रन, 33 शतक, 57 अर्धशतक
वनडे : 92 मैच, 3204 रन, 5 शतक, 19 अर्धशतक
टी20 आई : 4 मैच, 61 रन, 0 शतक, 0 अर्धशतक

Content Writer

Jasmeet