फ्रेंच ओपन : लाल बजरी पर नडाल के लिए खतरा बने ज्वेरेव

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 01:55 PM (IST)

पेरिस : अलेक्जेंडर ज्वेरेव फ्रेंच ओपन में लाल बजरी के बादशाह रफेल नडाल के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं और उनकी नजरें 81 साल बाद जर्मनी के लिए रोलां गैरो पर पहला पुरूष एकल खिताब जीतने पर लगी हैं। 21 बरस के ज्वेरेव इटालियन ओपन फाइनल में भले ही नडाल से हार गए लेकिन पहला सेट 6-1 से हारने के बाद जिस तरह से उसने वापसी की, वह काबिले तारीफ है। यह उदीयमान खिलाड़ी किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल तक नहीं पहुंचा है लेकिन मैड्रिड में दूसरा मास्टर्स खिताब जीतने के बाद उसे दूसरी वरीयता मिली है। उसका लगातार 13 जीत का सिलसिला 10 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल ने तोड़ा लेकिन ज्वेरेव फिर वही लय हासिल करना चाहेंगे। उसने कहा- निश्चित तौर पर राफा वहां प्रबल दावेदार होंगे। मैं ड्रा के दूसरे हाफ में हूं जो अच्छी बात है। मैं मास्टर्स फाइनल में उन्हें हराने के करीब पहुंचा था और इसी से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।

Punjab Kesari