अलीना फरीद दो खिताब जीतने के करीब

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2022 - 08:55 PM (IST)

कोलकाता : टेनिस खिलाड़ी अलीना फरीद ने बीटीए में एआईटीए सुपर सीरीज टेनिस चैम्पियनशिप में सोहिनी चटर्जी को तीन सेटों में 6-3, 0-6, 6-1 से हराकर लड़कियों के अंडर-16 एकल फाइनल में प्रवेश किया। अलीना शुक्रवार को फाइनल में ऋतुजा साहा से भिड़ेंगी, जिन्होंने सेमीफाइनल में ओडिशा की अर्धा वर्मा को 2-6, 6-3, 6-3 से हराया है। 

12 वर्षीय अलीना अर्धा वर्मा के साथ भी लड़कियों का युगल फाइनल भी खेलेंगी। अलीना, अर्धा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में सौम्या चटर्जी और सोहिनी चटर्जी को 6-3, 6-4 से हराया था। इस बीच लड़कों के अंडर-16 स्थानीय केशव गोयल ने एथन ली को 6-4, 6-2 से हरा कर लड़कों के एकल फाइनल में प्रवेश किया है। केशव की अब फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीमा के साथ खिताबी भिड़ंत होगी।

वहीं, एथन ली ने लड़कों के युगल का खिताब जीतकर अपनी एकल हार की भरपाई की। एथन ने जोड़ीदार अर्ध क्षितिज के साथ लड़कों के युगल फाइनल में अनात्रिक तामुली और एकमजीत चीमा की जोड़ी को 6-2, 3-6, 10-8 से हराकर लड़कों का अंडर-16 युगल खिताब जीता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News