बेंटर ब्लिट्ज़ शतरंज – अलीरेजा नें विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराकर जीता खिताब

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 03:53 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) में चल रही बेंटर ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप फ़ाइनल में ईरान के 16 वर्षीय युवा शतरंज खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा नें विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को 8.5-7.5 से पराजित करते ना सिर्फ बेंटर ब्लिट्ज़ का खिताब जीत लिया साथ ही पूरी दुनिया को चौंका दिया ।

इस जीत के साथ ही कार्लसन से विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी ले लिया । दोनों के बीच हुए मुक़ाबले में लगातार 16 मैच खेले गए और नियमानुसार पहले 8.5 अंक बनाते हुए जीत हासिल की दोनों के बीच घमासान मुक़ाबला हुआ। कुल 16 मुकाबलो में 7 मैच अलीरेजा नें जीते 3 मुक़ाबले ड्रॉ रहे जबकि कार्लसन के हाथ 6 जीत आई । एक समय कार्लसन 6.5 -5.5 से आगे चल रहे थे पर इसके बाद वह अंतिम चार राउंड में कार्लसन सिर्फ 1 जीत हासिल कर पाये जबकि अलीरेजा नें तीन मुक़ाबले अपने नाम किए ।

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा “ मैं आज खराब खेला और कई बार मुफ्त में मोहरे देते रहा पर अलीरेजा नें शानदार खेल दिखाया और मौको का अच्छे से फायदा उठाया और वह जीत के पूरे हकदार है “

हर मैच के लिए दोनों खिलाड़ियो को 3 मिनट दिये गए इस प्रकार बिना रुके दोनों खिलाड़ियों नें 96 मिनट में सभी मुक़ाबले पूरे किए।  

 

 

Niklesh Jain