अफगानिस्तान टीम के सभी सदस्य पाए गए कोरोना नेगेटिव, निर्धारित समय पर होगी सीरीज

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 07:05 PM (IST)

सिलहट : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद सीरीज अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। बंगलादेश और अफगानिस्तान के बीच वनडे और टी20 सीरीज पर उस समय खतरा मंडराने लगा था जब अफगान टीम के कई सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन अफगान टीम ने उस समय राहत की सांस ली जब उसके सभी सदस्य बुधवार को किये गए टेस्ट में नेगेटिव पाए गए। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने यह पुष्टि करते हुए कहा कि अफगान टीम के उसके सभी सदस्यों के नेगेटिव पाए जाने के बाद कल अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है। 22 सदस्यीय अफगान टीम 12 फरवरी को ढाका पहुंची थी और वे अपनी तैयारियों के लिए सिलहट चले गए थे। तीन क्रिकेटर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के बाद सिलहट में टीम कैम्प से जुड़ गए। 

इस समय पाकिस्तान प्रीमियर लीग में खेल रहे दो अफगान स्टार राशिद खान और मोहम्मद नबी वनडे सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे। वनडे सीरीज 23 फरवरी से शुरू होगी जिसके लिए अफगान टीम 19 फरवरी को चटोग्राम पहुंचेगी। शेष दो मैच 25 और 28 फरवरी को खेले जाएंगे जबकि दो टी 20 तीन और पांच मार्च को खेले जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News