स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड के सभी सदस्यों ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 05:53 PM (IST)

एडिनबर्ग : स्कॉटलैंड में क्रिकेट के शासी निकाय क्रिकेट स्कॉटलैंड के पूरे बोर्ड ने सोमवार को जारी होने वाली नस्लभेद जांच रिपोर्ट के प्रकाशन से पहले इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने रविवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि स्कॉटलैंड क्रिकेट में नस्लभेद के आरोपों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को प्रकाशित होगी। 

स्कॉटलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज माजिद हक ने स्काई स्पोट्र्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि स्कॉटलैंड क्रिकेट 'संस्थागत रूप से नस्लवादी' है, जिसके बाद जांच के आदेश दिये गए थे। खबरों के अनुसार, जांच रिपोटर् में सामने आया है कि स्कॉटलैंड क्रिकेट के अंदर व्यापक स्तर पर नस्लवाद मौजूद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News