ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शुरू करेंगे ट्रेनिंग, इस महीने होगी वापसी

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 01:03 PM (IST)

ढाका : बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने ढाका जिले के सावर में बीकेएसपी के अल्मा मेटर में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। वर्तमान में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के तहत एंटी करप्शन कोड को भंग करने के लिए शाकिब को एक साल के निलंबन की सजा मिली थी। शाकिब से एक बुकी ने संपर्क किया था। शाकिब ने इसकी सूचना आईसीसी को नहीं दी थी इसी कारण उनपर एक साल का बैन लगा। उनका यह बैन 29 अक्टूबर, 2020 को खत्म होगा।

हसन के मेंटर नजमुल आबेदीन ने कहा- शाकिब अगले महीने बीकेएसपी में आएंगे, जहां उनके पास कोच और प्रशिक्षक उपलब्ध होंगे। हम कार्यात्मक हैं क्योंकि कोच सभी परिसर के भीतर रहते हैं, इसलिए हम उनके साथ अच्छी तरह से काम कर सकते हैं। 

अबेदीन, शाकिब के शुरुआती कोचों में से एक है, और अब वह बीकेएसपी में क्रिकेट सलाहकार हैं, जहां उन्होंने कई वर्षों तक क्रिकेट के मुख्य कोच के रूप में काम किया है। बीकेएसपी में इस नई भूमिका को लेने से पहले, अबेडीन कई वर्षों तक बीसीबी के खेल विकास प्रबंधक भी रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News