भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मे पहली हार पर बोली एलिसा- यह कोई झटका नहीं

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2023 - 06:22 PM (IST)

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने रविवार को कहा कि एकमात्र टेस्ट में भारत के खिलाफ उनकी टीम की पहली हार कोई झटका नहीं है और अगले साल बांग्लादेश में होने वाला टी20 विश्व कप जीतना उनका लक्ष्य है। भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम पर एतिहासिक पहली जीत दर्ज की और 28 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले ‘घरेलू सत्र' का शानदार अंत किया। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में यह भारत की पहली जीत है। जब एलिसा से पूछा गया कि अपने दबदबे वाले रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए वह इस हार को कैसे देखती हैं तो उन्होंने मीडिया से कहा, ‘शायद एक झटका भी नहीं है। यह एक ऐसा प्रारूप है जहां हम परिस्थितियों से अधिक परिचित नहीं हैं।' एलिसा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आया है लेकिन वे इस समय जिस स्थिति में हैं उसमें सहज हैं। उन्होंने कहा, ‘टीम के भीतर, हम जहां हैं और जिस तरह प्रगति कर रहे हैं और हम जहां जाना चाहते हैं, उससे हम वास्तव में सहज हैं।' 

एलिसा ने कहा, ‘अगले साल के अंत में बांग्लादेश में टी20 विश्व कप होना है और यह हमारे लिए असली मौका है। ये बड़ी ट्रॉफियां हैं जिन्हें हम जीतना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, ‘हां, अब और तब के बीच की हर श्रृंखला महत्वपूर्ण है लेकिन साथ ही हम उस विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन बड़े क्षणों को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें।' 

टी20 विश्व कप अगले साल सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश में होना है जबकि 2025 एकदिवसीय विश्व कप भारत में खेला जाएगा। एलिसा जानती हैं कि महिला क्रिकेट में फिलहाल सफेद गेंद वाले क्रिकेट का दबदबा है लेकिन उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम में अधिक टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा, ‘हम अधिक से अधिक (टेस्ट मैच) देखना पसंद करेंगे और तीन मैचों से वास्तविक प्रतिस्पर्धा होगी।' 

एलिसा ने कहा, ‘लेकिन इस समय महिला खेल की प्रकृति यह है कि सफेद गेंद के मुकाबले हावी हैं और लाल गेंद के मुकाबलों को कार्यक्रम में फिट करने की कोशिश हो रही है।' उन्होंने कहा, ‘आप तीन वनडे मैच निकाल दीजिए और हम संभवत: दो और टेस्ट मैच खेल सकते हैं।' 

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से एक-एक टेस्ट खेलने से पहले इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने उम्मीद जताई थी कि घरेलू टीम के मजबूत प्रदर्शन से भविष्य में कार्यक्रम में और अधिक मैच जोड़े जा सकते हैं। एलिसा ने कहा कि मामले में गेंद संबंधित राष्ट्रीय बोर्ड के पाले में है। उन्होंने कहा, ‘यह बीसीसीआई और शायद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी तय करना है कि यह योजना का हिस्सा है या नहीं।' एलिसा ने भारत की सफलता का श्रेय उसकी गेंदबाजों को दिया जिन्होंने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News