महिला IPL को लेकर मंधाना ने दी प्रतिक्रिया, कहा- टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 08:23 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट (महिला आईपीएल) कराने का स्वागत करते हुए कहा है कि वह इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि पुरुष आईपीएल के साथ महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल नवंबर आईपीएल के प्लेऑफ सप्ताह में होगा।

मंधाना ने कहा, ‘यह स्वागत योग्य कदम है। महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में खेलने के लिए वाकई उत्सुक हूं।' मंधाना से पहले मिताली राज, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और वेदा कृष्णमूर्ति जैसी अन्य खिलाड़यिों ने भी बीसीसीआई के इस फैसले का स्वागत किया था। हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग का भी आयोजन होना है और इसके कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़यिों ने इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News