अमन राज और धर्मा भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 09:49 PM (IST)

बेंगलुरू: भारतीय गोल्फर अमन राज ने गुरूवार को यहां डंकन टेलर ब्लैक बुल चैलेंज में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर अच्छी शुरूआत की। अमन राज ने दो हफ्ते पहले घरेलू टाटा स्टील पीजीटीआई टूर खिताब हासिल किया था। 

भारत में 10 साल बाद लौटे यूरोपीय चैलेंज टूर में वह साथी भारतीय एम धर्मा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। ये दोनों स्पेन के मैनुएल एलविरा से चार शॉट पीछे चल रहे हैं। एलविरा ने नौ अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह एकल बढ़त बनाये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News