अमन राज ने जीता गुजरात ओपन, मिली 1 करोड़ पुरस्कार राशि

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 06:41 PM (IST)

अहमदाबाद : पटना के अमन राज ने शनिवार को यहां अंतिम दौर में एक ओवर 73 कार्ड के साथ कुल 11 अंडर 277 का स्कोर बनाया और गुजरात ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप 2023 खिताब अपने नाम किया। सत्ताईस साल के अमन (66-68-70-73) पहले दौर से ही लीडरबोर्ड पर पहले स्थान पर चल रहे थे और अंत में एक करोड़ पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट के विजेता रहे। 

PunjabKesari

इस जीत से अमन पीजीटीआई रैंकिंग में 11वें से दूसरे स्थान पर पहुंच गये। उन्हें 15,00,000 रूपये की पुरस्कार राशि मिली। बेंगलुरू के आर्यन रूपा आनंद बतौर पेशेवर अपना दूसरा ही टूर्नामेंट खेल रहे हैं, वह 10 अंडर 278 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे जिससे वह पीजीटीआई मेरिट सूची में 23वें से छठे स्थान पर पहुंच गये। अंशुल पटेल ने आठ अंडर 280 के कुल स्कोर से फरीदाबाद के अभिनव लोहान के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News