टेनिस जगत में वापसी से पहले अमांडा अनिसिमोवा ने मियामी बीच पर लीं अठखेलियां
punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 09:04 PM (IST)
नई दिल्ली : प्रोफेशनल टेनिस में वापसी से पहले टेनिस प्लेयर अमांडा अनीसिमोवा इन दिनों अमरीका में गर्मियों से निजात पाने के लिए मियामी बीच पर सक्रिय हैं। अमांडा यहां अपनी बहन और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता रही है। टेनिस जगत में वापस वापस आने के लिए उत्सुक अमांडा अनीसिमोवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर बिकनी में अपनी कुछ शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं। फोटो से साफ देखा जा सकता है कि लॉकडाउन के दौरान अमांडा ने अपनी फिटनेस पर कितनी मेहनत की होगी।
फोटो (18+) के लिए करें क्लिक - LINK
बीते दिनों कोविड-19 के कारण यूएस ओपन रद्द होने पर अमांडा गुस्से में दिखी थी। उन्होंने एक ट्विट में लिखा था- मैं इसे ऐसी देखती हूं कि इसे क्यों न आजमाया जाए। बेशक जगह में सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्त होगा। कई सावधानियां बरती जाएंगी। अन्य खेल वापस आ रहे हैं, तो टेनिस क्यों नहीं आ सकता? प्रशंसकों के बिना खेलना बहुत बड़ी बाधा है, लेकिन कम से कम हमें खेलने के लिए तो मिलेगा।
हालांकि अमांडा ने यह ट्विट बाद में डिलीट कर दिया।