Amardeep Malik ने 67 का कार्ड खेलकर बढ़त की हासिल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 08:49 PM (IST)

डिगबोई (असम) : नोएडा के अमरदीप मलिक ने बुधवार को यहां इंडियन ऑयल सर्वो मास्टर्स के पहले दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर बढ़त हासिल की। दिल्ली के पूर्व चैम्पियन हनी बेसोया, पुणे के दिव्यांश दूबे, बांग्लादेश के गोल्फर जमाल हुसैन, बेंगलुरु के सैयद साकिब अहमद और पंचकुला के अभिषेक कुमार सभी 4 अंडर 68 के कार्ड से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। स्थानीय पेशेवर गोल्फरों में देवेन भूमिज संयुक्त 50वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 73 का कार्ड खेला। पिछले हफ्ते जयपुर में विजेता रहे दिल्ली के सचिन बेसोया 69 के कार्ड से पांच खिलाड़ियों के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News