टीम में सिलेक्शन न होने पर रायडू का पहला ट्विट हुआ वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 06:33 PM (IST)

जालन्धर : क्रिकेट विश्व कप के लिए कुछ महीनों पहले तक पक्के दावेदार माने जा रहे अंबाति रायडू को अंतिम समय में टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। वजह बताई गई कि ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर वह रन बनाने में असफल रहे। ऐसी ही पिचें इंगलैंड में होंगी। ऐसे में उनके ऊपर दांव नहीं खेला जा सकता। टीम सिलेक्शन के बाद अब अंबाति रायडू ने एक ट्विट के जरिए बीसीसीआई के फैसले पर कटाक्ष करने की कोशिश की है। दरअसल अंबाति ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने लिखा है- मैंने अभी-अभी थ्री-डी ग्लासिस का ऑर्डर दिया है ताकि वल्र्ड कप देख सकूं।


रायडू ने मंगलवार शाम को यह ट्विट किया। इससे पहले उनका अंतिम ट्विट एक महीने पहले यानी 15 मार्च को आया था। ट्विट के माध्यम से रायडू ने टीम सिलेक्शन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देनी चाही है। रायडू के उक्त ट्विट के बाद क्रिकेट फैंस ने उन्हें सांत्वना तो दी ही साथ ही साथ बीसीसीआई के फैसले पर भी सवाल उठाए। एक क्रिकेट फैंस ने तो भारतीय कप्तान विराट कोहली की पांच महीने पुराने एक बयान की खबर भी पोस्ट की जिसमें कोहली ने कहा था कि अंबाति रायडू विश्व कप में चार नंबर के लिए हमारी टीम के पक्के दावेदार है।
बहरहाल देखें अंबाति के हक में आए ट्विट व ट्रोल-

Jasmeet