ब्रिटेन को हराकर अमेरिका यूनाइटेड कप मिश्रित टीम सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 09:24 PM (IST)

सिडनी: फ्रांसिस टियाफो ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 3.6, 7.5, 6.3 से हराया, जिसके साथ ही अमेरिका ने यूनाइटेड कप टेनिस मिश्रित टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। टियाफो की जीत से अमेरिका को बेस्ट आफ फाइव फाइनल में 3.1 की विजयी बढत मिल गई । टीम को बाद में मिश्रित युगल मैच खेलना था। इससे पहले दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने ब्रिटेन की हैरियट डार्ट को 6.2, 6.0 से हराकर अमेरिका को 2.1 की बढत दिलाई। 

वहीं मेडिसन कीज ने रोसवेल एरेना में दो घंटे और 18 मिनट चले मुकाबले में केटी स्वान को 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर अमेरिका को 1-0 से आगे किया। दिन के दूसरे मैच में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हालांकि ब्रिटेन के कैमरन नूरी ने 6.4, 5.7, 6.4 से हराया। अन्य मुकाबले में मात्तेओ बेरेतिनी ने हुबर्ट हुरकाज को 6.4, 3.6, 6.3 से हराकर इटली को ब्रिसबेन सिटी फाइनल में पोलैंड पर 2 . 1 से बढत दिलाई। 

पोलैंड ने हालांकि चौथा एकल मैच जीतकर स्कोर 2.2 से बराबर कर दिया और अब मिश्रित युगल मैच निर्णायक होगा । इससे पहले दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने इटली की मार्तिना त्रेविसान को 6 . 2, 6 . 4 से हराया। लोरेंजो मुसेती ने डेनियल मिचलस्की को 6.1, 6.1 से हराकर इटली को बढत दिलाई थी । पर्थ सिटी फाइनल में यूनान और क्रोएशिया 1.1 से बराबरी पर हैं। 

डोन्ना वेकिच ने देसपिना पापामिशेल को 6.2, 6.0 से हराकर क्रोएशिया को बढत दिलाई लेकिन स्टेफानोस सिटसिपास ने बोरना कोरिच को 6.0, 6.7, 7.5 से हराकर स्कोर बराबर कर दिया । प्रत्येक शहर के फाइनल में टीम चार एकल और जरूरत पड़ने पर एक युगल मुकाबला खेलेंगी। फाइनल विजेता अगली सर्वश्रेष्ठ रैंक वाली टीम से सिडनी में खेलेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News