2008 के बाद पहली बार ओलिम्पिक में पहुंची अमरीकी फुटबॉल टीम

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 02:19 PM (IST)

सान पेड्रो सूला : अमरीकी पुरुष फुटबॉल टीम ने कोनकाकाफ पुरुष अंडर-20 चैम्पियनशिप (सीएमयू20) के सेमीफाइनल में होंडुरास को हराकर 2008 के बाद पहली बार ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई किया। अमरीका ने सान पेड्रो सूला के एस्टेडियो मोराजान में शुक्रवार रात हुए मुकाबले में होंडुरास को 3-0 से मात दी।

उन्होंने अपने तीनों गोल मैच के शुरुआती 45 मिनट में ही करके न सिर्फ पैरिस 2024 में अपनी जगह पक्की की, बल्कि सीएमयू20 के फाइनल में भी जगह बनाई। फाइनल में अमेरिका का मुकाबला डोमिनिकन गणराज्य से होगा जो सेमीफाइनल में गुआटेमाला को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर आ रही है। डोमिनिकन गणराज्य ने भी पैरिस ओलंपिक 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News