नए स्टेडियम पर अमित शाह ने दिया बयान, कहा- मोदी जी की दूरदर्शिता के कारण यह संभव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 05:12 PM (IST)

अहमदाबाद : गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद को देश की खेल सिटी के रूप में जाना जाएगा जहां सभी खेलों के लिए विश्व स्तरीय सुविधायें तैयार हो रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के बाद शाह ने यह बात कही। मोटेरा स्टेडियम का नाम अब देश के प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखा गया है।

शाह ने कहा कि इस तरह केी खेल सुविधायें एक ही शहर में इस समय कहीं नहीं है। अहमदाबाद को मोदीजी ने देश की ‘हेरिटेज सिटी' बनाया और अब यह देश की खेल सिटी बनने को तैयार है। अहमदाबाद भारत की खेल सिटी के रूप में जाना जाएगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल खेल परिसर और नारनपुरा में एक खेल परिसर बन रहा है। शाह ने कहा कि खेल परिसर में ओलंपिक खेलों के लिये स्टेडियम होंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शिता के कारण ही यह संभव हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News