French Open: ग्रैंड स्लेम चैंपियन वीनस को पहले राउंड में शिकस्त की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 04:16 PM (IST)

पेरिसः विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की वीनस विलियम्स को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा है, लेकिन पुरूषों में आठवीं सीड डेविड गोफिन और जापान के केई निशिकोरी ने जीत के साथ पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।  

सात बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन वीनस को 21 वर्ष के अपने करियर में लगातार पहले राउंड में शिकस्त की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। नौवीं सीड और 37 वर्षीय वीनस को विश्व की 91वें नंबर की चीनी खिलाड़ी वांग कियांग ने 6-4, 7-5 से हराकर बाहर किया। अमेरिकी खिलाड़ी वीनस का यह 21वां रोलां गैरों टूर्नामेंट है। एकल में पांचवीं सीड और गत चैंपियन लात्विया की जेलेना ओस्तापेंको को भी पहले ही राउंड में यूक्रेन की कैटरीना कोजोलोवा ने 7-5 6-3 से हराकर बाहर किया जो टूर्नामेंट में शुरूआती दो बड़े उलटफेर रहे। इसके अलावा 22वीं वरीय ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को भी गैर वरीय कजाखिस्तान की यूलिया पूतिनसेवा ने 6-4, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया।   

महिला एकल में 26 वीं वरीय चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने जापान की कुरूमी नारा को तीन सेटों में  1-6 6-3 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। चौथी वरीय यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना ने आस्ट्रिया की एजिला टोम्लाजानोविच को 7-5 6-3 से, 25वीं सीड एनेट कोंटाविट ने अमेरिका की मैडिसन ब्रेंगले को 6-1 4-6 6-2 से, 10वीं सीड अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने हॉलैंड की अरांक्षा को 6-2 6-0 से और 32वीं वरीय फ्रांस की एलाइका कोर्नेट  ने इटली की सारा इरानी को 2-6 6-2 6-3 से हराकर जीत दर्ज की।
 

Punjab Kesari