ग्रांड शतरंज टूर: आंनद ने अरोनियन से ड्रा खेला

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 01:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने पहले दौर में मैग्नस कार्लसन से मिली हार के बाद उबरने की प्रक्रिया जारी रखते हुए ग्रां शतरंज टूर के क्रोएशियाई चरण के तीसरे दौर में अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से ड्रा खेला। आनंद दूसरे दौर में कार्लसन के खिलाफ अपने खेल में शीर्ष पर दिखे जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन ने आनंद को लगातार दूसरी शिकस्त देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। हालांकि तीसरे दौर में आनंद ने अरोनियन के खिलाफ सुरक्षित खेलते हुए अंक बांटे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News