IPL में होना चाहिए था यह तूफानी बल्लेबाज, BPL में ठोका तूफानी शतक

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली : बांगलादेश प्रीमियर लीग के दौरान सिल्हट थंडर की ओर से खेल रहे आंद्रे फ्लेचर ने महज 57 गेंदों में 103 रन बनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। चट्टोग्राम के मैदान पर खुलना टाइगर्स के खिलाफ खेले गए मैच में फ्लेचर ने पहली बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी। हालांकि सिल्हट को पहली ही ओवर में अब्दुल माजिद (2) के रूप में झटका लग चुका था लेकिन फ्लेचर का बल्ला आग उगलता ही रहा।

मैच के दौरान फ्लेचर का बाखूबी साथ दिया जॉनसन चार्लस ने। चार्लस ने महज 38 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 236 का रहा। वहीं, एक छोर संभाले खड़े फ्लेचर ने भी 57 गेंदों में 103 रन बनाकर अपनी टीम को 232 रनों तक पहुंचा दिया। 

बता दें कि फ्लेचर ने अब तक 177 ट्वंटी-20 मैचों में 4415 रन बना चुके हैं। ट्वंटी-20 क्रिकेट में बतौर ओपनर उनका बल्ला लंबे समय से आग उगल रहा है। फ्लेचर इस दौरान 25 अर्धशतक लगा चुके हैं जबकि उनके नाम 367 चौके और 185 छक्के दर्ज हैं। वहीं, विंडीज टीम के लिए फ्लेचर 25 वनडे तो 42 टी-20 इंंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। अगर वह आईपीएल में होते तो निश्चित तौर पर इस बल्लेबाज से कई तूफानी पारियां देखने को मिलतीं।

Jasmeet