आंद्रे रसेल की तूफानी पारी, 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से मात्र इतनी गेंदों पर ठोका अर्धशतक

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 09:50 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गाले ग्लैडिएटर्स और कोलंबो किंग्स के बीच खेले गए लंका प्रीमियर लीग के चौथे मैच में आंद्रे रसेल ने बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। कोलंबो की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विंडीज बल्लेबाज रसेल ने टी20 इतिहास में सबसे अर्धशतक लगाने वालों में अपना स्थान हासिल किया। रसेल ने 14 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया। 

PunjabKesari

टी20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी 

क्रिस गेल (विंडीज) - 12 गेंदें 
युवराज सिंह (भारत) - 13 गेंदें 
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (अफगानिस्तान) - 13 गेंदें 
मार्क्स ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड) - 13 गेंदें 
आंद्रे रसेल (विंडीज) - 14 गेंदें 

PunjabKesari

बारिश से प्रभावित हुए इस मैच को 20 की जगह 5-5 ओवर का किया गया। टाॅस हारकर कोलंबो को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। इसका रसेल ने पूरा फायदा उठाया और धमाकेदार पारी खेलते हुए टी20 का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक ठोका। रसेल ने इसी के साथ ही रसेल ने कुल 19 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 65 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। 

रसेल की पारी की बदौलत कालंबो ने एक विकेट गंवाकर 96 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ग्लैडिएटर्स की टीम 2 विकेट गंवाकर 5 ओवर में 65 रन ही अपने खाते में जोड़ सकी और हार गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News