ऐतिहासिक जीत हासिल कर आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी मैच खत्म कर बेहद खुश दिखे। उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि हमने पहले दो वनडे मैचों में बल्ले से प्रदर्शन नहीं किया था। मैदान पर वापस आना और इंग्लैंड जैसे एक अच्छी टीम के खिलाफ इस तरह लक्ष्य का सफल पीछा करना बहुत संतोषजनक है। 

बालबर्नी ने कहा- आयरलैंड की आधी पारी होने पर हमें लगा कि हम कुल लक्ष्य के करीब जा सकते हैं। हमें पता था कि हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। फिर भी हमने इंगलैंड को 320-330 के बीच रोक लिया। मैं अपनी पारी के दौरान सकारात्मक रहा। 

बालबर्नी ने कहा- पॉल अलग ही टच में दिखे।  उन्होंने शानदार पारी खेली। हमने एक बड़ी साझेदारी बनाई जो अनिवार्य रूप से खेल जीतने के लिए एक लंबा रास्ता तय करती है। हम ईसीबी के आभारी हैं कि जिन्होंने हमें एक बड़ा अवसर दिया। यहां शानदार वातावरण था। हमें यकीन नहीं था कि आगे क्या होने वाला है, लेकिन उम्मीद है कि आगे भी हम जुड़े रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News