एंडी मर्रे, फर्नाडिस और स्वियातेक इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में, हालेप बाहर

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 04:10 PM (IST)

इंडियन वेल्स : विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करके बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता मर्रे ने 18 वर्षीय कार्लोस अलकारेज को 5-7, 6-3, 6-2 से हराया। स्काटलैंड के इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।

Andy Murray, Fernandes, Sviatec, Indian Wells, Simon Halep, लीलाह फर्नाडिस, Tennis news in hindi, sports news

महिलाओं के वर्ग में यूएस ओपन की उप विजेता लीलाह फर्नाडिस ने नौवीं वरीयता प्राप्त एनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को 5-7, 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। फर्नाडिस ने कोको गॉफ के साथ मिलकर महिला युगल के भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। इगा स्वियातेक ने 25वीं वरीय वेरोनिका कुदेरमेतोवा को आसानी से 6-1, 6-0 से पराजित करके तीसरे दौर में जगह बनाई। स्वियातेक ने इस एटीपी-डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दो मैचों में अब तक केवल पांच गेम गंवाये हैं।

अलियाक्सांद्रा सासनोविच ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 11वीं वरीय और 2015 की चैम्पियन सिमोना हालेप को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से पराजित किया। चौथी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना भी 32वीं वरीय सोराना क्रिस्टीया को 4-6, 6-4 7-6 (3) से हराकर आगे बढऩे में सफल रही। 
अमरीका की शेल्बी रोजर्स और जेसिका पेगुला भी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी। पुरुष वर्ग में 5वीं वरीयता प्राप्त मैटियो बेरेटिनी ने अलेक्सांद्रो टैबिल्बो को 7-5, 7-5 से हराया। उनका अगला मुकाबला टेलर फ्रिट्ज से होगा जिन्होंने ब्रैंडन नकाशिमा को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।

अन्य मैचों में अल्बर्ट रामोस विनोलस ने सातवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी को 6-4, 6-2, पिछले सप्ताह सोफिया में खिताब जीतने वाले दसवें वरीय यानिक सिनर ने जॉन मिलमैन को 6-2, 6-2 से, 14वें वरीय गेल मोनफिल्स ने जियानलुका मागर को 6-4, 6-2 से और केविन एंडरसन ने 17वें वरीय लॉरेंजो सोनेगो को 7-6 (7), 7-6 (3) से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News