सुखद नहीं रही एंडी मरे की एकल वापसी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 08:02 PM (IST)

वाशिंगटन : तीन बार के ग्रैंड स्लेम विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे की एकल में वापसी सुखद नहीं रही और वह यूएस ओपन के तैयारी टूर्नामेंट सिनसिनाटी मास्टर्स में सोमवार को रिचर्ड गास्के के साथ अपना मुकाबला हारकर पहले ही दौर में बाहर हो गए। सिनसिनाटी मास्टर्स में दो बार के विजेता रहे रिचर्ड ने मरे को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया।

इस हार के साथ ही मरे की एकल स्पर्धाओं में वापसी सुखद नहीं रही। मरे का आखिरी एकल मुकाबला इस वर्ष हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में हुआ था जहां उन्हें पांच सेटों में हार का सामना करना पड़ा था। 32 वर्षीय मरे अपने कूल्हे की सर्जरी से उबर रहे हैं जो 28 जनवरी को हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News