अंगद वीर ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता ऐतिहासिक स्कीट स्वर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 09:35 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय स्कीट निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा ने कुवैत में आयोजित 8वीं एशियन शॉट गन चैंपियनशिप में पुरुष स्कीट स्पर्धा में देश को ऐतिहासिक पहला स्वर्ण पदक जीत लिया। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय स्कीट निशानेबाज किसी महाद्वीपीय या विश्व स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। 

अंगद ने फाइनल राउंड में 60 में से 60 निशाने लगाकर चीन के डी जिन को पीछे छोड़ दिया। चीनी निशानेबाज का स्कोर 58 रहा और उन्हें रजत मिला। संयुक्त अरब अमीरात के सैयद अल मख्तूम ने 46 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। अंगद की इस उपलब्धि पर भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने उन्हें बधाई दी है।

अंगद ने क्वालिफिकेशन में 125 में से 121 का स्कोर किया और तीन अन्य निशानेबाजों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे। जिन 124 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे थे। स्पर्धा में एक अन्य भारतीय गुरजोत खंगूरा क्वालिफिकेशन में 117 का स्कोर कर 13वें स्थान पर रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News