आउट होने से गुस्साए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कुर्सी पर दे मारा बल्ला, बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 05:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : शैफील्ड शील्ड में तस्मानिया के खिलाफ एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया का नामी खिलाड़ी अपनी खराब फार्म के कारण इस कदर परेशान नजर आया कि जब वह आउट हो गया तो पहले मैदान पर बल्ला पटका और फिर कुर्सी पर बल्ले दे मारा। इस हरकत के कारण बोर्ड ने उस पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी बाएं हाथ का बल्लेबाज मार्कस हैरिस है जो पिछले कुछ समय से खराब फार्म से झुझ रहा है। 

दरअसल मार्कस हैरिस कैच आउट हो गए थे लेकिन उनका कहना था कि गेंद उनके हाथ नहीं बल्कि कोहनी पर लगी है। लेकिन वह अंपायर के फैसले से निराश थे और जिसके उन्होंने मैदान में बल्ला जमीन पर और फिर कुर्सी पर बल्ला मार दिया। हैरिस को लेवल 1 के तहत दोषी पाया गया जिसके तहत उनपर एक मैच का बैन और 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है। विक्टोरिया को अब अपना अगला मैच 15 मार्च को क्वींसलैंड के खिलाफ खेलना है। 

इससे पहले हैरिस ने 2019 में तस्मानिया के खिलाफ ही बोल्ड होने के बाद अपना बैट स्टंप पर दे मारा था। उनकी इस हरकत पर उस समय उन्हें मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगा था। 
 

Content Writer

Sanjeev