अच्छी शुरुआत के बाद फिसले अनिर्बान लाहिड़ी, मैक्सिको में संयुक्त 40वें स्थान पर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 04:09 PM (IST)

मैक्सिको सिटी : भारत के अनिर्बान लाहिड़ी पहले दो दौर के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए और आखिरी दौर में एक ओवर 72 का स्कोर बनाने के कारण मायाकोबा में विश्व वाइड टेक्नोलोजी गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे।

लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 66 और 67 का कार्ड खेला था और वह संयुक्त पांचवें स्थान पर थे। इसके बाद अगले दो दौर में वह 70 और 72 का स्कोर ही बना पाए। उनका संयुक्त 40वां स्थान इस टूर्नामेंट में उनका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।

उन्होंने आखिरी दौर में दो बर्डी बनाई लेकिन साथ ही एक बोगी और एक डबल बोगी भी की। इस बीच नार्वे के विक्टर होवलैंड ने पीजीए टूर के इस टूर्नामेंट का खिताब जीता। उनका चार दौर का स्कोर 23 अंडर रहा और वह मैक्सिको के कार्लोस ओरटिज से चार शॉट आगे रहे।

Content Writer

Jasmeet