चैम्पियन चैस टूर –  कार्लसन को हराकर अनीश गिरि नें बनाई बढ़त

punjabkesari.in Sunday, Mar 14, 2021 - 06:13 PM (IST)

टोन्स्बेर्ग ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इन्विटेशनल के पहले ही दिन कई बेहतरीन मुक़ाबले देखने को मिले । कुल 16 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 15 राउंड मे से 5 राउंड पहले दिन खेले गए और नीदरलैंड के अनीश गिरि नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 जीत और 2 ड्रॉ से 4 अंक बनाकर एकल बढ़त हासिल कर ली है । पहले दिन उन्होने दिन की शुरुआत अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव और फीडे के अलीरेजा फिरौजा के साथ ड्रॉ खेलकर की और उसके बाद पहले अर्जेन्टीना के एलन पीचोट , फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फिर अमेरिका के वेसली सो को पराजित करते हुए उन्होने लगातार तीन जीत के  दम पर बढ़त कायम कर ली ।

PunjabKesari

पाँच राउंड के बाद अन्य खिलाड़ियों मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के लेवोन अरोनियन 3.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । अजरबैजान के ममेद्यारोव और रद्जाबोव ,फ्रांस के मकसीम लागरेव ,रूस के डेनियल डुबोव और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 3 अंक , अमेरिका के वेसली सो और फीडे के अलीरेजा फिरौजा 2.5 अंक ,नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट 2 अंक ,स्पेन के डेविड अंटोन ,रूस के इयान नेपोंनियची और सेरगी कार्याकिन ,स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस 1.5 अंक और अर्जेन्टीना के एलन पीचोट 1 अंक बनाकर खेल रहे है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News