अनमोलजीत को डैब्यू मुकाबले में 9 विकेट, भारतीय अंडर-19 टीम ने सीरीज जीती
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 07:44 PM (IST)
चेन्नई : पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर अनमोलजीत सिंह और लेग स्पिनर मोहम्मद इनान ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के 20 में से 16 विकेट झटक लिए जिससे भारतीय अंडर-19 टीम ने बुधवार को यहां दूसरे टेस्ट में पारी और 120 रन की जीत से श्रृंखला 2-0 से क्लीन स्वीप की। भारत के पहली पारी में 492 रन के विशाल स्कोर के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन सुबह 3 विकेट पर 142 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया लेकिन 17 विकेट गंवा बैठी।
Punjab's off-spinner Anmoljeet made a spectacular debut for India U19, taking 9 wickets in the match.
— Varun Giri (@Varungiri0) October 9, 2024
-4/72 in first inning
-5/32 in second inning
One sided victory for 🇮🇳U19 in 2nd y-test. Inning defeat for 🇦🇺 pic.twitter.com/ssiN4mXIx4
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 277 रन पर सिमट गई थी जिसमें कप्तान ओलिवर पीके (143 गेंद में 117 रन) और विकेटकीपर एलेक्स ली यंग (66 रन) ने चौथे विकेट के लिए 166 रन जोड़े थे। ली यंग के आउट होने के बाद अंतिम छह विकेट 59 रन के अंदर गिर गए। केरल के खिलाड़ी इनान (22.2 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट) और लुधियाना के अनमोलजीत (24 ओवर में 72 रन देकर चार विकेट) ने कहर बरपाया। चार दिवसीय क्रिकेट में फोलो ऑन तभी दिया जा सकता है जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 150 रन से ज्यादा से पिछड़ रही हो।
भारत की अंडर-19 टीम ने 215 रन की बढ़त बनाई हुई थी। फोलो ऑन दिए जाने के बाद अनमोलजीत ने 13.3 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट झटके जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 31.3 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के 8 खिलाड़ी दोहरे अंक तक पहुंचने में विफल रहे जबकि इनमें से 4 तो खाता भी नहीं खोल सके। अनमोलजीत ने पूरे मैच में 104 रन देकर 9 विकेट झटके जबकि इनान ने 97 रन देकर सात विकेट प्राप्त किये। अनमोलजीत ने 2023 सत्र में विजय मर्चेंट (अंडर-16) ट्रॉफी में 65 विकेट झटके थे।