BCCI के सामने एक और मुश्किल, दल का सदस्य कोविड-19 से संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 12:19 PM (IST)

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों की देखरेख के लिए यहां आ रखे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। इस टी20 प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर से दस नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा।

PunjabKesari
आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘बीसीसीआई दल में शामिल एक सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आया है। मैं आपको यह नहीं बता सकता कि यह क्रिकेट संचालन टीम से जुड़ा है या चिकित्सा टीम से। परीक्षण चल रहे हैं तथा सभी स्वस्थ हैं और किसी में भी बीमारी का कोई लक्षण नहीं है।' उन्होंने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है।'

PunjabKesari
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों सहित 13 सदस्यों को पिछले सप्ताह इस घातक बीमारी से संक्रमित पाया गया था। वे अभी 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास पर हैं। अन्य टीमों ने आगमन पर पृथकवास पूरा करने और सभी सदस्यों के परीक्षण नेगेटिव आने के बाद अभ्यास शुरू कर दिया है। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News