एसेक्स के एक अन्य खिलाड़ी ने लगाया नस्लवाद का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 03:45 PM (IST)

लंदन : एसेक्स के पूर्व तेज गेंदबाज जाहिद खान ने आरोप लगाया कि कुछ साल पहले इस इंग्लिश काउंटी की तरफ से खेलते हुए उनके खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां की गई थी। जाहिद एसेक्स के तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने नस्लवाद के आरोप लगाए हैं। 

उनसे पहले 35 साल के क्रिकेटर के जोहेब शरीफ और मॉरिस चैम्बर्स ने भी क्लब पर नस्लीय भेदभाव के आरोप लगाए थे। जाहिद ने 2005 से 2009 के बीच सात प्रथम श्रेणी मैचों में एसेक्स का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने इस क्लब को ‘गोरे लोगों की दुनिया करार दिया जिसमें अश्वेत लोगों के लिये कोई जगह नहीं थी।' 

‘द क्रिकेटर' के अनुसार जाहिद ने कहा, ‘वह गोरे लोगों की दुनिया थी जहां भूरे रंग (अश्वेत) लोग बाहरी थे। मैं हमेशा चेम्सफोर्ड में एक बाहरी व्यक्ति की तरह महसूस करता था। इससे मेरा क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना अविश्वसनीय रूप से मुश्किल हो गया था।' इस बीच एक प्रायोजक सीटेक ने क्लब से अपना रिश्ता तोड़ दिया है। 

Content Writer

Sanjeev