एक और पंजाबी रैसलर बना WWE का नया चैंपियन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्लीः डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ एपिसोड इस बार इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुआ। शो के दौरान टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक हैंडीकैप मैच हुआ। ये मैच टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) (एकम, रेज़ार) का सामना हुआ। रॉ के दूसरे टैग टीम चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ के नहीं आने की वजह से सैथ ने अकेले मैच लड़ा।

भारतीय रैसलर के लिए इंग्लैंड का मैनचेस्टर एरीना बहुत लकी साबित हुआ। पंजाबी मूल के WWE सुपरस्टार एकम और उनके साथी रेज़ार ने सैथ रॉलिंस को शिकस्त देकर टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की। ये AOP का WWE मेन रोस्टर में पहला खिताब रहा।

एकम भारतीय मूल के पंजाबी रैसलर हैं जोकि कनाडा में रहते हैं। और इनका असली नाम सनी सिंह धींसा है। 20 मई, 1993 को उनका जन्म ब्रिटिश कोलम्बिया में हुआ था। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि एकम काफी अच्छी पंजाबी बोल लेते हैं। यहीं नहीं WWE के अंदर भी पंजाबी अंदाज में नजर आते हैं।

Rahul