एनरिक नोर्त्जे ने फेंकी IPL इतिहास की सबसे दूसरी तेज गेंद, ब्रैट ली ने किया यह ट्वीट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 10:57 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले जा रहें मैच के दौरान दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे ने आईपीएल की अब तक दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी करने आए नोर्त्जे ने बल्लेबाजी कर रहे बटलर को 156.2 की रफ्तार से गेंद फेंकी। जो आईपीएल में इतिहास अब तक तेज गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई की सबसे तेज गेंद है। नोर्त्जे की इस तेज गेंदबाजी को ब्रैट ली भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए। देखें रिकॉर्ड -

आईपीएल 2020 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज

एनरिच नोर्त्जे - 156.2 किमी प्रति घंटे
एनरिच नोर्त्जे - 155.2 किमी प्रति घंटे
डेल स्टेन -       154.40 किमी प्रति घंटे
कगीसो रबाडा - 154.23 किमी प्रति घंटे
कागिसो रबाडा - 153.91 किमी प्रति घंटे
कागिसो रबाडा - 153.50 किमी प्रति घंटे
नवदीप सैनी - 152.85 किमी प्रति घंटे

PunjabKesari

सीज़न की सबसे तेज गेंदें

एनरिच नोर्त्जे - 156.2 किमी प्रति घंटे

एनरिच नोर्त्जे - 155.2 किमी प्रति घंटे

एनरिच नोर्त्जे - 154.7 किमी प्रति घंटे

एनरिच नोर्त्जे - 153.7 किमी प्रति घंटे

जोफ्रा आर्चर - 153.6 किमी प्रति घंटे

ऐसे फेंका सबसे तेज ओवर

2.1 : नोर्त्जे टू बटलर : 148.2 किमी. प्रति घंटा : 6 रन
2.2 : नोर्त्जे टू बटलर : 152.3 किमी. प्रति घंटा : 1 रन
2.3 : नोर्त्जे टू स्टोक्स : 152.1 किमी. प्रति घंटा : 1 रन
2.4 : नोर्त्जे टू बटलर : 146.4 किमी. प्रति घंटा : चौका
2.5 : नोर्त्जे टू बटलर : 156.2 किमी. प्रति घंटा : चौका
2.6 : नोर्त्जे टू बटलर : 155.1 किमी. प्रति घंटा : आऊट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News