खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने NIS Patiala में नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 12:00 AM (IST)

पटियाला : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस)-पटियाला के 61वें स्थापना दिवस के मौके पर देश के इस शीर्ष खेल संस्थान में दो नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। यह नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में आमूलचूल बदलाव लाने की योजना का हिस्सा है और सरकार तीन साल में देश की इस शीर्ष खेल सुविधा पर 150 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने वाली है।

पहली परियोजना खेल कोचिंग के राष्ट्रीय केंद्र के गठन से जुड़ी है जिसमें आधुनिक खेल विज्ञान प्रयोगशाला और डिप्लोमा धारकों की शिक्षा के लिए स्ट्रैंथ एवं अनुकूल हॉल भी शामिल है। दूसरी परियोजना पूर्ण रूप से वातानुकूलित रसोईघर और ‘फूड कोर्ट’ के निर्माण की है जिसमें 400 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था होगी और रसोई घर में एक साथ 2000 लोगों का खाना बनाया जा सकेगा। तीसरी परियोजना परिसर में दो नए छात्रावास का निर्माण करके इसकी संख्या में 450 लोगों का इजाफा करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News