डिविलियर्स की पत्नी को बधाई देकर फंसी अनुष्का, लोगों ने कहा- हमें छोटे कोहली का इंतजार है

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 07:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स तीसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में डिविलियर्स की पत्नी डैनियली डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी बंप की तस्वीर साझा की। इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ने उन्हें बधाई दी जिसके बाद लोग अनुष्का से कहते नजर आए कि हम छोटे कोहली का इंतजार कर रहे हैं। 

PunjabKesari

डैनियली ने बेबी बंप की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, हैलो बेबी गर्ल। इस पर अनुष्का ने कमेंट करते हुए लिखा, मुबारक हो एबी और डैनियली. बहुत ही अच्छी खबर है। अनुष्का से बधाई देने की देरी थी कि लोगों ने उनसे पूछना शुरू कर दिया कि वह कब फैंस को खुशखबरी देने वाली हैं। एक फैन ने लिखा, उन्हें छोटे कोहली का इंतजार है। एक अन्य यूजर ने लिखा, नए विराट का इंतजार कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, मैडम हम आपके और विराट कोहली सर की तरफ से गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही आप अच्छी खबर साझा करेंगे। 

गौर हो कि डिविलियर्स ने डैनियली को साल 2012 में ताज महल के बाहर प्रपोज किया था और दोनों ने मार्च 2013 में शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं और अब डैनियली एक बच्ची को जन्म देने वाली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News