विश्व शतरंज रैंकिंग में 22वे स्थान पर पहुंचे अरविंद चितांबरम

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 10:32 PM (IST)

हैम्बर्ग, जर्मनी ( निकलेश जैन ) भारत के दो बार के राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियन अरविंद चितांबरम अपने खेल जीवन की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए लाइव विश्व रैंकिंग में 2730 अंको के साथ 22वें स्थान पर पहुँच गए है और यह अरविंद की सर्वोच्च विश्व रैंकिंग है । भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चितांबरम ने जर्मन शतरंज बुंडेसलीगा सीज़न में एससी सेंट पाउली टीम का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान उन्होने कुल चार मुक़ाबले खेले जिसमें उन्होने स्पेन के संतोस लताशा और स्वीडन के जूल्स मौसार्ड को पराजित किया जबकि रूस के पीटर स्वीडलर और हमवतन दीप्तयान घोष से बाजी ड्रॉ खेली । भारतीय खिलाड़ियों में वर्तमान में अरविंद पांचवें नंबर के खिलाड़ी है , उनसे आगे डी गुकेश (2787) अर्जुन एरिगैसी (2776), आर प्रज्ञानन्दा (2758) और विश्वनाथन आनंद (2742) है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News