तीरंदाज प्रवीण जाधव पहले दौर में हारे, पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 04:38 PM (IST)

पेरिस : भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव बृहस्पतिवार को यहां व्यक्तिगत पुरुष रिकर्व स्पर्धा के पहले दौर में चीन के काओ वेनचाओ के खिलाफ सीधे सेट में हार के साथ पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गए। 

जाधव को राउंड ऑफ 64 में 0-6 (28-29 29-30 27-28) से शिकस्त का सामना करना पड़ा। जाधव ने मुकाबले के दौरान चार बार 10 अंक जुटाए लेकिन चीन का तीरंदाज तीनों सेट में भारतीय खिलाड़ी को एक अंक से पछाड़ने में सफल रहा। जाधव की हार के साथ पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया क्योंकि अनुभवी तरूणदीप राय और धीरज बोम्मदेवरा पहले ही अपने नॉकआउट मैच हार चुके हैं। 

महिला व्यक्तिगत वर्ग में अनुभवी दीपिका कुमारी और 18 साल की भजन कौर की दावेदारी बरकरार है। दोनों शनिवार को अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी। भारतीय पुरुष और महिला टीमें पहले ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News