मुंबई इंडियंस में शामिल होने पर आर्चर ने कहा- नए अध्याय की शुरूआत का इंतजार है
punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 01:49 PM (IST)

मुंबई : चोट के कारण इस साल आईपीएल नहीं खेल सकने के बावजूद मुंबई इंडियंस द्वारा आठ करोड़ रूपये में खरीदे गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि यह उनके कैरियर के नये अध्याय की तरह है। आर्चर को पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन खरीदा।
कोहनी की चोट से उबर रहे आर्चर इस साल नहीं खेल सकेंगे लेकिन उन्हें 2023 और 2024 आईपीएल को ध्यान में रखकर नीलामी में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम हैंडल पर डाले वीडियो में कहा, ‘मुंबई इंडियंस से जुड़कर बहुत खुश हूं। यह टीम मेरे दिल के करीब है और मैं हमेशा से उनके लिए खेलना चाहता था। जब से आईपीएल देख रहा हूं तभी से।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि आखिर इतनी शानदार टीम के लिए खेलने का मौका मिला। दुनिया के कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। मैं अपने कैरियर के इस नए अध्याय की शुरूआत को बेताब हूं।’
बुमराह के साथ आर्चर बेहतरीन जोड़ी बनाएगा : आकाश अंबानी
इससे पहले आर्चर को खरीदने के फैसले के बारे में मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने कहा था, ‘वह इस साल नहीं खेल सकेगा लेकिन अगर फिट और उपलब्ध है तो जसप्रीत बुमराह के साथ वह बेहतरीन जोड़ी बनाएगा।’
बुमराह और आर्चर को साथ देखना रोमांचक होगा : जहीर खान
मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि बुमराह और आर्चर को साथ में गेंदबाजी करते देखना रोमांचक होगा। उन्होंने कहा, ‘आपकी तरह मुझे भी इसका इंतजार है । दो बेहतरीन तेज गेंदबाज एक साथ गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। यह इंतजार भी सार्थक है।’
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

देवरिया हत्या कांड में जीवित बचे अनमोल से CM योगी ने की मुलाकात, जमीनी विवाद में 6 लोगों की हुई थी हत्या

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल