IPL2020 : आर्चर ने बताया, सैम कुरैन को बाउंसर मारने के बाद क्या कहा
punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 11:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई के खिलाफ मैच जीतने के बाद राजस्थान के ऑलराउंडर खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने बयान दिया है। आर्चर ने कहा कि इस समय हमारी टीम का तालमेल बेहतर हो रहा है। विकेट पर थोड़ी घास जिस वजह से मुझे पीठ का जोर ज्यादा लगाना पड़ा। बायो बबल में रहना बहुत मुश्किल लेकिन आप जब पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर रह रहे तो आपको यह करना पड़ता है।
आर्चर ने मैच जीत के बाद कहा कि आप प्रतियोगिता के दौरान भारी वजन नहीं उठाते हैं, लेकिन आप आमतौर पर कुछ बुनियादी कसरत करने के लिए आप थोड़ा वजन जरूर उठाते हैं, यह ठीक रहेगा। सैम करन को बाउंसर मारने पर आर्चर ने कहा कि मैनें उनसे दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बाउंसर मारने पर पूछा कि क्या आप इसे सूंघना पसंद करोगे?
गौर हो कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की इस जीत में बल्लेबाज जोस बटलर की अहम भूमिका थी। बटलर ने 48 गेंदों पर शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम राजस्थान को जीत दिलाई। इसके साथ ही राजस्थान के 8 अंक हो गए है।