तीरंदाजी : धीरज और अंकिता की मिश्रित जोड़ी कांस्य पदक मुकाबले में हारी

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 09:45 PM (IST)

पेरिस : भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत पेरिस ओलंपिक में मिश्रित युगल तीरंदाजी में शुक्रवार को पदक से चूक गए जिन्हें कांस्य के पदक मुकाबले में अमेरिका की कैसी कॉफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन की जोड़ी ने 6-2 से हराया। धीरज और अंकिता की पांचवीं वरीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहला सेट जीतने के बावजूद किम वूजिन और लिम सिहियोन की दक्षिण कोरिया की शीर्ष वरीय जोड़ी से 2-6 से हारने से कांस्य पदक के मुकाबले में पहुंची थी। अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने पहले दो सेट गंवा दिए।


भारतीय तीरंदाजों ने तीसरा सेट जीतकर वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन कैसी और ब्रैडी की जोड़ी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और 38-37, 37-35, 34-38, 37-35 से कांस्य पदक जीत लिया। इससे पहले धीरज और अंकिता को दक्षिण कोरियाई जोड़ी से 38-36, 35-38, 36-38, 38-39 से हार झेलनी पड़ी। धीरज और अंकिता ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहला सेट 38-36 से जीता। लिम ने आठ और 10 अंक के साथ शुरुआत की जबकि किम ने दोनों बार नौ अंक जुटाए। धीरज ने अपने दोनों निशाने 10 अंक पर लगाकर जीत सुनिश्चित की। भारतीय जोड़ी ने दूसरा सेट 35-38 से गंवाया। लिम और किम ने 10-10 अंक से शुरुआत की।

 

अंकिता पहले प्रयास में 8 अंक ही जुटा सकी जबकि धीरज ने नौ अंक पर निशाना साधा। लिम और किम दोनों ने दूसरे प्रयास में नौ अंक के साथ जीत सुनिश्चित की और स्कोर 2-2 किया। धीरज और अंकिता तीसरा सेट भी 36-38 से हार गए। लिम ने नौ और किम ने 10 अंक से शुरुआत की जिसके जवाब में अंकिता और धीरज ने नौ-नौ अंक जुटाए। लिम और किम ने अपने अंक दोहराकर मजबूत स्कोर बनाया। अंकिता ने इसके बाद नौ अंक जुटाए लेकिन धीरज के आठ अंक के साथ भारत ने सेट गंवा दिया और टीम 2-4 से पिछड़ गई। मुकाबले को टाईब्रेक में खींचने के लिए भारतीय जोड़ी को चौथा और अंतिम सेट जीतना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।


अंकिता और धीरज दोनों ने नौ अंक से शुरुआत की। लिम और किम ने 10 अंक पर निशाना लगाकर बढ़त बनाई। अंकिता और धीरज दोनों ने 10 अंक जुटाकर वापसी की लेकिन लिम और किम ने क्रमश: नौ और 10 अंक जुटाकर सेट और मैच जीत लिया। धीरज और अंकिता ने क्वार्टर फाइनल में पाब्लो गोंजालेस और ईलिया केनालेस की स्पेन की 13वीं वरीय जोड़ी को 5-3 से हराया था। भारतीय जोड़ी ने 38-37, 38-38, 36-37, 37-36 से जीत दर्ज की। धीरज और अंकिता ने पहला सेट 38-37 से जीता। धीरज ने अपने दोनों निशानों पर 10 अंक जुटाए जबकि अंकिता ने नौ-नौ अंक हासिल किए। दूसरा सेट 38-38 से बराबर रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News