विश्व कप में अल्पसंख्यक प्रशंसकों के क्षेत्र को हटाया गया

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 06:49 PM (IST)

सेंट पीटर्सबर्गः रूस में चल रहे फुटबाल विश्व कप के दौरान समलैंगिक और जातीय अल्पसंख्यक प्रशंसकों की जगह को अंतिम समय में स्थानांतरित कर दिया गया। कार्यकर्ताओ ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है। जिस इमारत में इन अल्पसंख्यक प्रशंसकों के मिलने और मैच का लुत्फ उठाने की तैयारी की गयी थी, उसके मालिकों ने आयोजकों से कहा कि वे सहयोग वापस ले रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय भेदभाव रोधी नेटवर्क (एफएआरई) के निदेशक पियारा पोवार ने कहा कि यह कदम सेंट पीटर्सबर्ग में दक्षिणपंथी समूह के दवाब में किया गया है। स्थानीय आयोजक एलेना बेलोकुरोवा ने एएफपी से कहा कि समूह ने शहर के केन्द्र में को नया स्थान ढूंढ लिया है और यह पहले से ही खुला हुआ है।

 

 

 

Yaspal