अर्जेंटीना के मीडिया ने हार को ‘कयामत ’ और ‘अपमानजनक’ बताया

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 05:32 PM (IST)

ब्यूनस आयर्सः क्रोएशिया से हार के गम में डूबे अर्जेंटीना के मीडिया ने लियोनेल मेस्सी एंड कंपनी की विश्व कप में इस हार को ‘कयामत ’ और ‘अपमानजनक’ बताया है। क्रोएशिया से 3 . 0 से हारने के बाद अर्जेंटीना विश्व कप से पहले ही दौर में बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है ।   

क्लारिन अखबार ने अपनी वेबसाइट पर लिखा,‘‘ क्रोएशिया के खिलाफ कयामत आ गई । अर्जेंटीना ने निराश किया और अब विश्व कप से बाहर होने की कगार पर।’’ ला नासियोन ने लिखा,‘‘ क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को जमींदोज किया और बाहर होने की कगार पर धकेल दिया ।’’ 

टीवी कमेंटेटर डिएगो लाटोरे ने कहा ,‘‘ मेस्सी मूर्ति बना रहा। उसके पास रफ्तार ही नहीं थी।’’ अर्जेंटीना की 1986 विश्व कप विजेता टीम के डिफेंडर आस्कर रूगेरी ने कहा कि गोलकीपर विली काबालेरो को इसलिये चुना गया था क्योंकि वह अपने काम में माहिर था। काबालेरो की गलती से ही क्रोएशिया ने पहला गोल दागा।  

Punjab Kesari