PKL: अर्जुन देशवाल के जबरदस्त खेल से जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को दी मात
punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 03:00 PM (IST)

बेंगलुरु: प्रो कबड्डी सीजन-9 के सातवें मैच में अर्जुन देशवाल की जबरदस्त रेडिंग की मदद से जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स पर 35-30 अंको से जीत दर्ज की। रविवार को बेंगलुरु में खेले गए मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अर्जुन देशवाल ने 17 अंक बटोरे, जबकि रोहित गुलिया 11 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर उभरे।
पहले हाफ में रोहित गुलिया के रेड प्वाइंट्स के जरिए पटना पाइरेट्स ने 8वें मिनट में 6-3 से बढ़त बना ली थी। हालांकि.अर्जुन देशवाल ने शानदार रेड के जरिए पैंथर्स का स्कोर 7-7 से बराबर करने में मदद की और पहले पहले हॉफ तक जयपुर ने 18-14 की बढ़त बना ली।
इसके बाद दूसरे हॉफ के 27वें मिनट में देशवाल ने एक सुपर रेड की और उसके क्षण भर बाद पटना ऑल-आउट हो गई। ऑल-आउट देने के बाद जयपुर ने 27-17 अंको के साथ मैच पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया। पटना की ओर से सचिन ने 37 वें मिनट में शानदार रेड की, लेकिन पटना को इससे ज्यादा मदद नहीं। मैच के अंत में पटना 5 अंको से पिछड़ गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राम मेहर हत्याकांड : मां ने कहा बेटों ने पिता को मारा, अब मृतक के भाई ने पत्नी पर ही लगा दिया हत्या की साजिश का आरोप(VIDEO)

बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

स्त्रियों का जहां होता है अपमान वहां नहीं ठहरती मां लक्ष्मी, रहता है दरिद्रता का वास

अमेरिका में वाशिंगटन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा निजी विमान क्रैश