इंडिया रैड, ब्लू, ग्रीन की बजाय अर्जुन तेंदुलकर को मिली इस टीम में जगह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 10:54 AM (IST)

मुंबई : दिग्गज क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आंध्र प्रदेश में 22 अगस्त से शुरू होने वाली विज्जी ट्राफी के लिए मुंबई की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्हें 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को घोषित टीम में शामिल किया। उन्नीस वर्षीय अर्जुन इससे पहले टी-20 मुंबई लीग में भी खेल चुके हैं। वह भारतीय टीम के नेट गेंदबाज भी रहे हैं।
टीम इस प्रकार है : हार्दिक तामोर (कप्तान), सुरजन अठावले, रुद्र ढांडे, चिन्मय सुतार, आशा सरदेसाई, साईराज पाटिल, ओंकार जाधव, सत्यलक्ष जैन, मीनल मांजरेकर, अर्जुन तेंदुलकर, अमन शेरोन, अथर्व पुजारी, मैक्सवेल स्वामिनाथन, प्रशांत सोलंकी और विग्नेश सोलंकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News