अरोनियन नें जीता डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज टाईब्रेक में भारत के गुकेश को हराया

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 11:11 PM (IST)

डूसेलड़फ ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) विश्व के 10 बेहतरीन सुपर ग्रांड मास्टरों के बीच हुए डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज का खिताब यूएसए के अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवोन अरोनियन नें अपने नाम कर लिया है । उन्होने टाईब्रेक प्ले ऑफ में भारत के 16 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश को पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया ।

PunjabKesari

क्लासिकल के नौवे राउंड में गुकेश और अरोनियन के बीच बाजी ड्रॉ रहने से और रूस के यान नेपोमनिशी के जर्मनी के विन्सेंट केमर पर जीत के चलते गुकेश,अरोनियन और नेपोमनिशी 5.5 अंको के साथ टाई पर पहुँच गए ऐसे में इनके बीच हुए प्ले ऑफ में अरोनियन नें दोनों प्रतिद्वंदीयों को हराकर खिताब जीत लिया । नेपोमनिशी को हराकर गुकेश दूसरे स्थान पर रहे । अंतिम राउंड में रूस के एसीपेंकों आन्द्रे से ड्रॉ खेलकर भारत के प्रज्ञानन्दा टूर्नामेंट में 4 अंक बनाकर अंतिम 10वें स्थान पर रहे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News

Recommended News